एक साल में संभव हॉस्पीटल ने जीता विश्वास, निदेशक संतोष ने कहा हमारा मंत्र ‘असंभवता में संभवता का प्रयासÓ

एक साल में संभव हॉस्पीटल ने जीता विश्वास, निदेशक संतोष ने कहा हमारा मंत्र ‘असंभवता में संभवता का प्रयासÓ

बीकानेर । अपने स्थापना के पहले ही वर्ष में सुलभ दरों पर अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति के अनुसार सेवाएं देकर विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका संभव हॉस्पिटल बीकानेर के चिकित्सा जगत में उभरता हुआ हस्ताक्षर है। पूरे साल में 500 से भी अधिक सफलतम ऑपरेशन करने के साथ-साथ अपनी पहली सफल स्थापना वर्षगांठ को संभव हॉस्पिटल ने बीकानेर की जनता को समर्पित किया है।

अस्पताल की निदेशक तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सुथार ने चर्चा में बताया कि पहले साल में आशातीत सफलता पूरे अस्पताल स्टाफ के अथक प्रयासों एवं जनता के पूर्ण विश्वास के कारण ही प्राप्त हुई है और ऐसे में जब किसी चिकित्सक अथवा चिकित्सा संस्थान पर लोग अपनी विश्वसनीयता की मुहर लगा देते हैं तो अर्जित सफलता को शहर की जनता को समर्पित करना भी हमारी मौलिक जिम्मेदारी बन जाता है।

संभव हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोगों की सभी तरह की समस्याओं का नवीनतम एवं गुणवत्तापरक चिकित्सा मापदंडों के अनुसार उपचार किया जा रहा है जिनमें दर्द रहित प्रसव, निः संतानता का इलाज, 24 घंटे प्रसूति सेवाएं, अल्ट्रासाउंड, लेप्रोस्कोपी हिस्ट्रेक्टमी, नवजात शिशुओं के लिए एनआईसीयू आदि की चिकित्सा सुविधाएं सुलभ दरों पर उपलब्ध है।

डॉ. संतोष सुथार ने आगे जानकारी दी कि अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं में इस अस्पताल में वरिष्ठ फिजीशियन तथा शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ की उत्कृष्ट सेवाएं भी नियमित रूप से उपलब्ध हैं। हमारी अस्पताल का मूल मंत्र है “असंभवता में संभवता का प्रयास” और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हम मरीजों को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते हैं।

डॉ. सुथार ने बताया कि स्थापना के प्रथम वर्ष में मिली सफलता बीकानेर के लोगों का हम पर विश्वास का द्योतक है और ऐसी सफलताएं सदैव सेवाभाव समाहित चिकित्सा की जिम्मेदारी लिए होती हैं, अतः हमारा निरंतर यह प्रयास रहेगा कि संभव हॉस्पिटल इस शहर के चिकित्सा क्षेत्र में सुलभता और विश्वास का पर्याय बने।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |