Gold Silver

बीकानेर की इस डॉक्टर ने असंभव को कर दिया संभव

बीकानेर की इस डॉक्टर ने असंभव को कर दिया संभव

बीकानेर। इंसान अगर कुछ करने की ठान लेता है तो कुछ भी असंभव नहीं है। इसके बाद बड़े से बड़े कार्य को वह आसानी से कर ही लेता है। ऐसे ही असंभव काम को करके दिखाया संभव हॉस्पिटल की सर्जन डॉ. संतोष सुथार ने। डॉ. सुथार से ऐसे ही असंभव ऑपरेशन को संभव हॉस्पिटल में काफी आसानी ने कर दिया। दरसअल रावतसर हनुमानगढ़ निवासी 47 वर्षीय महिला संभव हॉस्पिटल में डॉ संतोष सुथार के पास पेट दर्द की समस्या लेकर आई थी। सोनोग्राफी के दौरान पता चला कि उसके बच्चेदानी व अंडे दानी में बहुत बड़ी गांठ है और मरीज को ब्लडप्रेशर की समस्या भी थी। आंत और पेशाब नली भी चिपकी हुई थी। इसके बाद 6 जनवरी को मरीज की बच्चेदानी व अंडेदानी का ऑपरेशन करके निकाला गया। बच्चे दानी में 2 किलो की और अंडेदानी में 12 किलो की गांठ को निकाला गया। इस ऑपरेशन को एक बार फिर से सर्जन डॉ. संतोष सुथार, एनेस्थीसिया डॉ. संजय गिजवानी, ओटी एसिस्टेंड अरुणा जांगिड़, पवन आचार्य और उनकी टीम द्वारा सफल बनाया गया।

Join Whatsapp 26