
जाखड़ की किसान चौपाल यात्रा से डूंगरगढ में बीजीपी नेताओ में मची हलचल ग्रामीणों से मिल रहा है समर्थन






खुलासा न्यूज़ । किसान नेता तोलाराम जाखड़ द्वारा क्षेत्र में जन जन का हित को लक्ष्य बना कर निकाली जा रही किसान ग्राम चौपाल यात्रा के दूसरे दिन यात्रा क्षेत्र के गांव इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर हीरावतान, इंदपालसर सांखलान, हथाना जोहड़, इंदपालसर बड़ा, धर्मास, नौसरिया, मिंगसरिया, बाड़ेला, धनेरू, बरजांगसर, केऊ पुरानी, केऊ नई और रीड़ी गांव में पहुंची। इन सभी गांवों में ग्राम चौपाल सभाएं आयोजित की गई। इन ग्राम चौपाल सभाओं में ग्रामीणों, किसानों ने अपने अपने गांवों में व्याप्त समस्याओं के बारे में बताया एवं जाखड़ वहीं चौपाल से ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर त्वरित गति से समाधान की मांग की। इन चौपालों पर जाखड़ ने भारतीय किसान संघ के अपना संस्थान के खंड अध्यक्ष के नाते ग्रामीणों को पौधे वितरण किए एवं स्वच्छ पर्यावरण हमारी जिम्मेदारी के संकल्प करवाए। यात्रा में जाखड़ के साथ किशनलाल जाखड़, भैराराम जाखड़, अजीत सिंह, चेतनराम मेघवाल, मुन्नीराम जाखड़, रामूराम नैण आदि कार्यकर्ता सक्रिय रहे। इन यात्राओं के दौरान ग्रामीणों ने उत्साह के साथ जाखड़ का अभिनंदन भी किया।


