
कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को किया नमन






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा. आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में बीकानेर के शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर के शहीदों का पोस्टर लगाया गया। राष्ट्रगान गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया। प्रधानाध्यापक खुमाणा राम सारण ने घर घर तिरंगा व अमृत महोत्सव के बारे में बतायाएशहीदों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया व बीकानेर के अमर शहीदों का परिचय दिया।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम दुबे ने देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष अर्जुन राम गोदाराए विद्यालय स्टाफ व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति की प्रस्तुतियां दी।


