नमक होगा महंगा, टाटा ग्रुप ने लिया ये बड़ा फैसला

नमक होगा महंगा, टाटा ग्रुप ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली । महंगाई की मार के बीच लोगों को एक नया झटका लगने वाला है। देश में नमक महंगा होने वाला है। खबरों के मुताबिक टाटा नमक की कीमतें बढऩे वाली हैं। कंपनी ने महंगाई के दबाब में अपने प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने कहा है कि टाटा नमक की कीमतें बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के दबाव सेनिपटने के लिए कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि अपने प्रोडक्ट पर मार्जिन को सुरक्षित करने के लिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ रहा है।
एनर्जी और ब्राइन- दो चीजों पर निर्भर हैं नमक की कीमतें
डिसूजा के अनुसार दो चीजें नमक की कीमतें निर्धारित करती हैं। इनमें पहला है ब्राइन और दूसरी एनर्जी। ब्राइन की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं लेकिन एनर्जी लगातार महंगी हो गई है।इस कारण नमक की कीमतें बढ़ाने की नौबत आ गई है। टाटा कंज्यूमर के सीईओ के मुताबिक यही कारण है कि उन्हें यह कीमतें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है।फिलहाल 28 रुपये प्रति किलो है टाटा नमक की कीमत
हालांकि कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की कीमतें कब और कितनी बढ़ेंगी? बता दें कि बाजार में एक किलो टाटा नमक की कीमतें फिलहाल 28 रुपये प्रति किलो है। बीते बुधवार को टाटा कंज्यूमर की ओर से जारी नतीजों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 38 फीसदी बढक़र 255 करोड़ रुपये पहुंच गया है। अब कंपनी के प्रोडक्ट की कीमतें बढऩे से आम लोगों पर महंगाई का बोझ पडऩा तय हो गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |