Gold Silver

नमक होगा महंगा, इसलिए बढ़ेंगी कीमतें

नईदिल्ली. बढ़ती महंगाई से कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ रहा हैं जिस कारण टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। हालांकि दाम कब से बढ़ाए जाएंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। एक बिजनेस न्यूज चैनल से बातचीत में कंपनी के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा ने इसकी जानकारी दी।

डिसूजा ने कहाए मार्जिन को सही सेट करने के लिए हम नमक की कीमत बढ़ाने की प्रोसेस में हैं। उन्होंने कहा नमक पर लगातार दबाव बना हुआ है। नमक की कॉस्ट को दो कंपोनेंट ड्राइव करती है। ब्राइन और एनर्जी। ब्राइन की कीमत तो पिछले साल ऊपर जाने के बाद फ्लैट है जबकि एनर्जी की कॉस्ट काफी हाई है। इसी कारण से नमक के मार्जिन पर प्रेशर दिख रहा है।श्

फू ड-बेवरेज बिजनेस का अच्छा परफॉर्मेंस
टाटा कंज्यूमर ने बुधवार को अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। फू ड और बेवरेज बिजनेस ने अच्छा परफॉर्म किया है। चाय के बिजनेस के अच्छे प्रदर्शन ने नमक के इंप्लेशनरी प्रेशर को ऑफसेट किया है। जून तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 255 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 240 करोड़ रुपए था।

कंपनी का मैसिव एक्सपेंशन प्लान
सीईओ ने कहा, कंपनी का फोकस अब वॉल्यूम पर है। कंपनी का शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मैसिव एक्सपेंशन प्लान है। टाटा कंज्यूमर का शेयर गुरुवार को लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 775 रुपये प्रति शेयर के करीब कारोबार कर रहा है। पिछले एक महीने में इसमें 1ण्51: और इस साल अब तक 4.55 प्रतिशत की तेजी आई है।

Join Whatsapp 26