Gold Silver

लगातार बेजुबान जानवरों की सेवा में जुटी है सालमनाथ धोरा समिति

बीकानेर। गंगाशहर उपनगर में स्थित प्रसिद्ध श्री श्री 1008 सालमनाथ धोरा समिति द्वारा भी बेजुबान जानवरों को भी चारा खिलाया जा रहा है। समिति के अरिहंत बुच्चा ने बताया कि रविवार को 800 किलो सुखा चारा,5000 लीटर पानी और स्वानों के लिए रोटी और टोस्ट दिया जा रहा है। बुच्चा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से इन बेजुबान पशुओं की तरफ किसी का भी ध्यान आकर्षित नहीं हो पा रहा है। इसलिए हमारी संस्था ने यह बीड़ा उठाया कि कोई बेजुबान जानवर भूखा ना रहे।इस दौरान मोहित जैन,पंकज शर्मा,रामदेव शर्मा, सुरेश,मनीष,गणेश आदि समिति के सदस्य मौजूद थे।

Join Whatsapp 26