Gold Silver

सलमान खान अब इस फिल्म की सीरीज का चौथा पार्ट करेंगें, दिसंबर में शूटिंग शुरू

मुंबई. सलमान खान अपनी फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी दबंग की चौथी किश्त दबंग 4 लाने वाले हैं। इस बात की एनाउंसमेंट जब सलमान ने की थी तभी से ऐसी खबरें आ रही थीं कि इसको फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया डायरेक्ट करेंगे। अब हाल ही में इस फिल्म की स्क्रिप्ट तिग्मांशु ही लिख रहे हैं और वही इसका डायरेक्शन भी करेंगे।

दिसंबर शुरू होगी शूटिंग
सलमान खान ने अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि हमने दबंग 4 पर काम करना शुरू कर दिया है। 2022 के दिसंबर में हम इसकी शूटिंग शूरू कर देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान ने ही तिग्मांशु को इस प्रोजेक्ट में लाने की पहल की थी। उनके हिसाब से तिग्मांशु इस फिल्म फ्रें चाइजी के लिए सबसे आइडल पर्सन हैं, जो चुलबुल पांडे की कहानी में थ्रिल और एडवेंचर ला सकते हैं। रिपोर्ट्स आईं थीं कि सलमान तिग्मांशु के काम से बहुत खुश हैं।

तिग्मांशु का करियर
तिग्मांशु धूलिया ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म हासिल से की थी। इसके बाद उन्होंने साहब बीवी और गैंगस्टरए पान सिंह तोमरए साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स, बुलेट राजा और यारा जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। उनकी हाल ही में ओटीटी प्लेटफ ॉर्म पर सीरीज द ग्रेट इंडियन मर्डरर रिलीज हुई है। इसके अलावा उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, शाहिद, जीरो और मांझी द माउंटेन मैन जैसी फि ल्मों में एक्टिंग की है।

सलमान खान का वर्कफ्रं ट
फि लहाल सलमान खान कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में बिजी हैं। वे टाइगर सीरीज की तीसरी फि ल्म टाइगर.3 पर भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इसके साथ ही वे आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और शाहरुख खान की पठान में कैमियो रोल में भी दिखेंगे।

Join Whatsapp 26