
बस का इंतजार कर रहे सेल्समैन को लूटा, बदमाशों ने 3 लाख छीने, बैग नहीं छोड़ा तो चाकू से अंगुली काटी






लाडनूं। यहां गुहराय स्टेडियम के पास स्थित सुलभ शौचालय के पास एक निजी फर्म के सेल्समैन को कुछ लुटेरों ने चाकुओं से घायल कर दिया और उसका 3 लाख रुपए से भरा बैग ले गए। क्षेत्र में अभी पांच दिन पहले खानपुर मार्ग पर भी मारपीट और एक लाख रुपए की लूट हो चुकी है। गुरुवार को हुई लूट की घटना में घायल हुए अजय कुमार (38) पुत्र पन्नालाल प्रजापत ने बताया कि वह सुजानगढ़ की प्रकाश ट्रेडिंग फर्म की ओर से पेमेंट कलेक्शन के लिए अक्सर लाडनूं आता है। गुरुवार की शाम वह लाडनूं की जाकिर शॉप से रुपए का कलेक्शन इकट्ठा कर सुजानगढ़ जा रहा था। सुजानगढ़ जाने के लिए वह रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास बस पकड़ने के लिए खड़ा था। उसके हाथों में रुपए का बैग था, जिसमें करीब दो से तीन लाख रुपए थे। उसी समय अचानक मेहंदी कलर की कार में सवार तीन बदमाश नीचे उतरकर उसके पास आए व उसका बैग छीनकर भागने लगे।
पीड़ित ने बताया चाकू के वार से जख्मी हुआ तो बैग छीन भागे बदमाश
पीड़ित ने बताया कि उसने बैग नहीं छोड़ा तो चाकू से उसके हाथों व नाक पर वार किया, जिससे वह जख्मी होकर गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का इलाज यहां राजकीय अस्पताल में करवाया। मौके पर एसआई रामनिवास मीणा, दशरथ सिंह व रामदयाल ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया व घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि घायल अजय कुमार पिछले करीब 3-4 साल से सुजानगढ़ की प्रकाश ट्रेडिंग कम्पनी के लिए काम कर रहा था। वह सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को लाडनूं आता था और बकाया वसूली के साथ पान मसाला आदि के लिए आर्डर बुक करने का काम करता था। घटना के समय उसके पास 2 से 3 लाख रुपयों के बीच थे। लूट व चाकूबाजी की घटना कारित करने वाले एक छोटी कार में आए थे। वे तीन जने थे और उनकी उम्र 20-22 साल के करीब थी। उनके चेहरों पर मास्क ढके होने से उनकी पहचान नहीं हो पाई। इस घटना स्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाडनूं क्षेत्र में 5 दिन पहले भी हुई थी लूट की वारदात
उल्लेखनीय है कि 5 दिन पूर्व रविवार को लाडनूं से 2 किलोमीटर दूर सुजानगढ़-खानपुर मार्ग पर बाइक सवार के साथ मारपीट की गई थी और बदमाश 1 लाख रुपए छीनकर ले गए थे। उस समय पीड़ित नानूराम नायक पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंगलपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि वह सुजानगढ़ से मंगलपुरा जा रहा था। वह खानपुर में अपने पहचान के एक व्यक्ति से एक लाख रुपए लेकर जा रहा था। भियाणी के पास पीछे से आई एक मोटरसाइकिल ओवरटेक करके निकली और एक किमी आगे 5-6 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उसे रोका और लाठियों व सरियों से ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया। फिर नीचे गिरे हुए को मरा समझ कर जेबों की तलाशी ली और उसकी जेब से एक लाख रुपए निकाल कर ले गए।

