
सेल्समैन पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सेल्समैन द्वारा लाखों रूपए गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद थाने में एमपी कॉलोनी निवासी मनोज चांड़क ने सेल्समैन शंकर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार उसकी चांड़क फूड प्रोडेक्ट के नाम से कपंनी है। जिसमें आरोपित सेल्समैन था, जो कि कंपनी के प्रोडेक्टस की सप्लाई करता था। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने उसकी फर्म से लम्बे समय से सामान ले जाता रहा और रूपए नहीं दिए। परिवादी ने बताया कि आरोपित ने करीब 13 लाख रूपए सामान के अपने खाते में डलवा लिए और फरार हो गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


