
खाने के पैकेट वितरण की आड़ में कर रहा था तम्बाकू उत्पादों की बिक्री,पुलिस ने धर दबोचा





बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर तो राज्य सरकार ने गुटखा,बीडी सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा रखी है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से इनकी बिक्री की जा रही है। मुनाफाखोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि उन्हे अब पुलिस का भी भय नहीं सता रहा है। पिछल्े एक महिने में करीब एक करोड़ से ज्यादा के तम्बाकू पदार्थों को अवैध रूप से बेचने की कार्यवाही हो चुकी है। उसके बाद भी अभी तक बेरोकटोक तम्बाकू के उत्पाद चोरी छिपे बेचे जा रहे है। पुलिस ने शुक्रवार रात मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सुभाषपुरा में एक जने को धर दबोचा है। पुलिस स्पेशल टीम की ओर से प्रभारी रमेश सर्वटे की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में पवन सोलंकी को ब्लैक में तम्बाकू उत्पाद बेचते पकड़ा। सवेर्ट ने बताया कि कल रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खाने के पैकेट वितरित करने की आड़ में अवैध गुटखा-जर्दा, बीड़ी-सिगरेट बेच रहा है। सोलंकी अपनी मारुति वैन नंबर आरजेजीरोसेवनसीबी-7406 में तानसेन, प्रीमियम, गणेश, रजनीगंधा-तुलसी, गोल्ड फ्लैंक, मॉलबेरो आदि ब्रांड के गुटखा, जर्दा और सिगरेट को ब्लैक में बेच रहा था। उसने अपने साथ कुछ खाने के पैकेट भी रखे हुए थे। मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स कोचिंग क्लासेज चलाता है।

