कोरोना की आहट से बढ़ गई मास्क की बिक्री, दाम भी बढ़े - Khulasa Online कोरोना की आहट से बढ़ गई मास्क की बिक्री, दाम भी बढ़े - Khulasa Online

कोरोना की आहट से बढ़ गई मास्क की बिक्री, दाम भी बढ़े

नई दिल्ली। कोरोना की आहट फिर से आने लगी है। तभी तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी को एक बार फिर से मास्क पहनने की अपील की है। कर्नाटक में इनडोर जगहों, जैसे कि स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हॉल में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं इस साल मसूरी, नैनीताल जाने वाले सैलानियों को भी मास्क लगाना होगा। इसके अलावा हॉस्पिटलों में एंट्री के लिए भी मास्क जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की औचक कोरोना जांच शुरू हो गई है। वहीं सरकारें एक बार फिर सभी से मास्क लगाने की अपील कर रही हैं। यह सब इसलिए क्योंकि चीन में कोहराम मचाने वाले कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ 7 के केस भारत में भी सामने आ चुके हैं। गुजरात में इसके तीन और ओडिशा में एक मरीज मिला है। इसका असर लोगों पर साफ नजर आ रहा है और उनमें थोड़ी-थोड़ी चिंता बढ़ रही है। यही वजह है कि राजधानी के थोक बाजारों में मास्क की मांग में भी अचानक उछाल आ गया है। हालांकि सैनिटाइजर या अन्य सर्जिकल आइटम्स या दवाओं की बिक्री में अभी उछाल नहीं देखने को मिला है।
मास्क का बाजार फिर उछला
पिछले कुछ समय से जिस मास्क की बिक्री ठप हो गई थी। लेकिन, कोरोना पर चर्चा तेज होने के साथ उसकी बिक्री में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है। थोक व्यापारियों के मुताबिक तमाम रिटेलर और ग्राहकों ने मास्क खरीदना शुरू कर दिया है। इस बारे में उत्तर भारत के सबसे बड़े दवा मार्केट भागीरथ पैलेस के सिक्योरिटी प्रधान आनंद जैन बताते हैं कि बाजार में मास्क खरीदने वाले ग्राहक एक बार फिर आने लगे हैं और इसकी मांग भी काफी बढ़ गई है। भागीरथ पैलेस के सूत्रों के मुताबिक मास्क की मांग में लगभग 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। जबकि ऑल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता बताते हैं कि लोगों में घबराहट पैदा होना शुरू हो गई है और इसलिए मास्क की बिक्री में भी तेजी आई है। इसमें भी अभी सर्जिकल मास्क ज्यादा बिक रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26