Gold Silver

सालासर टोल प्लाजा मामला : समझौते के बाद महापड़ाव समाप्त

– अक्कासर सरपच प्रभुदयाल गोदारा के नेतृत्व में चल रहा था महापड़ाव
खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ गजनेर। सालासर टोल प्लाजा पर विभिन्न मांगों को लेकर १४ दिनों से अक्कासर सरपच प्रभुदयाल गोदारा के नेतृत्व में चल रहा महापड़ाव आज समझौता वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया। इरकॉन कम्पनी ने बीस किलोमीटर दायरे के निजी वाहनों सहित पिकअप,बोलेरो गाड़ी के टोल शुल्क में रियायत की घोषणा की । समझौता वार्ता के समय एसडीम रिया केजरीवाल,सीओ सदर पवन भदौरिया,सालासर टॉल प्लाजा मैनेजर जितेन्द्र मौर्य सहित किसान,ग्रामीण जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

Join Whatsapp 26