
सालासर धोक लगाकर लौट रहा पूरा परिवार खत्म, आंगन से एक साथ उठी चार अर्थियां






चूरू. चूरू जिले के सालासर से फ तेहपुर जाने वाले एनएच 58 मार्ग पर सोमवार सवेरे को एक स्विफ्ट कार और ट्रेलर की जबरस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज भी की स्विफ्ट कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर चकनाचूर हो गई। इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के चार लोग की पति.पत्नी और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पति.पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनके दो बच्चों के भी चोटें आई, जिन्हें सालासर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने भी दम तोड़ दिया।बताया जा रहा है कि ये परिवार सालासर से दर्शन कर वापस हरियाणा लौट रहा था। इसी दौरान सड़क हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद ट्रेलर का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर सालासर, लक्ष्मणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने में आता है। शवों को सालासर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस आने पर आगे की कार्रवाई होगी।


