Gold Silver

लूणकरणसर से सालासर पैदल यात्री रवाना

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर कस्बे से सालासर पैदल यात्री के दो संघ रवाना हुए। एक सालासर संघ दूसरा श्री सालासर बाबा संघ। दोनों संघ ने हनुमान मंदिर में हनुमान बाबा की आरती के बाद रवानगी हुई। पहले संघ को लूणकरणसर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत बजरंग भवन के अध्यक्ष पवन खेतान और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष गणेश गौरीसरिया ने की और दूसरे संघ की रवानगी लूणकरणसर सरपंच प्रतिनिधि उपसरपंच गणेशाराम सोलंकी और टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील बोथरा ने की। बड़े गाजे-बाजे के साथ दोनों संग रवाना हुए जिसमें महिलाएं और पुरुष भी शामिल थी।

Join Whatsapp 26