श्रद्धालुओं के लिए खुला है सालासर बालाजी मंदिर, मंदिर कमेटी ने बंद की खबरों को बताया झूठा - Khulasa Online श्रद्धालुओं के लिए खुला है सालासर बालाजी मंदिर, मंदिर कमेटी ने बंद की खबरों को बताया झूठा - Khulasa Online

श्रद्धालुओं के लिए खुला है सालासर बालाजी मंदिर, मंदिर कमेटी ने बंद की खबरों को बताया झूठा

खुलासा न्यूज। चूरू का प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद करने की खबर चल रही है। मंदिर कमेटी ने इन खबरों का खंडन किया है और मंदिर खुला होने की जानकारी दी है।

कमेटी ने विज्ञप्ति जारी कर किया खंडन

श्री बालाजी मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक ने बुधवार को एक विज्ञप्ति जारी कर मंदिर के खुले होने की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि श्री बालाजी मंदिर सालासर धाम दर्शनार्थियों के लिए सदैव की तरह खुला है। सोशल मीडिया पर प्रसारित मंदिर बंद की खबर मिथ्या है। हमारा आग्रह है कि जनसाधारण के आस्था स्थल श्री बालाजी मंदिर के प्रति अनाधिकृत, मिथ्या दुष्प्रचार नहीं करें।

हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि पिछले 5 दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। हाईवे जाम के कारण कई यात्री सालासर में ही फंस गए हैं। उन्होंने सीएम से जल्दी समस्या का समाधान करने को लेकर आग्रह भी किया।

आंदोलन के कारण 5 दिनों से हाईवे बंद

दरअसल, सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए पिछले 5 दिनों से आंदोलन चल रहा है। स्थानीय लोगों ने हाईवे के साथ ही अन्य रास्तों को बंद कर दिया है, जिसके कारण सालासर बालाजी दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सालासर पहुंचने में परेशानी हो रही है। सालासर जाने वाले ज्यादातर यात्री ट्रेन से सुजानगढ़ आते हैं, क्योंकि नजदीकी रेलवे स्टेशन यही है, लेकिन यहां सालासर जाने में भी परेशानी हो रही है। आंदोलनकारियों की ओर से सालासर, शोभासर, भीमसर क्षेत्र में लगातार चक्काजाम और बंद रखने के कारण दूसरे रास्तों से भी लोग मंदिर नहीं आ पा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26