बुधवार को भरा जाएगा संत किशनदास महाराज का मेला,दिनभर होंगे कार्यक्रम

बुधवार को भरा जाएगा संत किशनदास महाराज का मेला,दिनभर होंगे कार्यक्रम

खुलासा न्यूज नेटवर्क। गुढा भगवानदास नागौर जिले के गांव टांकला में स्थित धाम पर अखिल भारतीय संप्रदाय के रामस्नेही संत किशनदास महाराज के 258 वे मोक्ष दिवस के उपलक्ष्य में 18 जून को मेला भरेगा। इस धार्मिक मोक्ष दिवस पर बुधवार को दिनभर रामस्नेही कार्यक्रमों का आयोजन होगा । मेले में प्रदेश भर से अखिल भारतीय रामस्नेही संप्रदाय के साधु-संतों का आवागमन होगा। इस शुभ धार्मिक अवसर पर रेण पीठाधीश्वर सज्जनराम सहित अनेक साधु-संतों की ओर से जागरण में भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं मेले को सुचारू रूप से कानून व्यवस्था को लेकर मेला कमेटी की ओर से मेला स्थल के आसपास साफ-सफाई की गई ओर पुलिस व्यवस्था भी तत्पर मौजूद रहेगी ।इस मेले में सभी आगंतुकों के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी रखा गया है। हर वर्ष की भांति दूर-दराज से श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा,जो हमारी धार्मिक भावनाओं के आधार पर संतो ओर अखिल भारतीय रामस्नेही संप्रदाय जुगो-जुग एक अमीट छाप चलती रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |