कहा किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध, शीघ्रता से लें निर्णय

कहा किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध, शीघ्रता से लें निर्णय

 

बीकानेर, । आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने बुधवार को खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के खाजूवाला उपखण्ड मुख्यालय पर भूमि आवंटन सलाहकार समिति की बैठक में ली। श्री मेघवाल ने क्षेत्र के किसानों को राहत देने हेतु अधिकारियों से से चर्चा की और संवेदनशील होकर प्रकरण निस्तारित करने को कहा। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने कर्ज माफी की। समय पर गिरदावरी करवाते हुए मुआवजा राशि आदि प्राथमिकता से वितरित करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कृषि कनेक्शन पर 2000 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध करवा कर भी प्रदेश के किसानों को राहत दी गई है।
श्री मेघवाल ने कहा कि भूमि आवंटन के बकाया प्रकरण भी शीघ्रता से निस्तारित हो और संबंधित किसान को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार आमजन एवं किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक एसडीएम श्योराम, तहसीलदार हरदीप सिंह, आंवटन सलाहकार समिति के सदस्य ख़लील खान आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |