
भगवान का घर भी नहीं बख्श रहे चोर – साईं मंदिर में सेंध, छत्र और दानपात्र चोरी





भगवान का घर भी नहीं बख्श रहे चोर – साईं मंदिर में सेंध, छत्र और दानपात्र चोरी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र साईं मंदिर का है, जहां चोरों ने भगवान का घर भी नहीं छोड़ा। जानकारी के अनुसार, देर रात शातिर चोरों ने मंदिर के भारी गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे चांदी के छत्र व दानपात्र को तोड़कर अपने साथ ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर कमेटी के सदस्य नारायण जोशी मौके पर पहुंचे और चोरी पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मंदिरों में चोरी होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और समाज की आस्था पर चोट है। सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर से चोरी हुए सामान का मूल्यांकन किया जा रहा है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



