
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई साध्वी,बोली-ये मुद्दे भटकाने आते हैं






खुलासा न्यूज,बीकानेर। भाजपा ने कल गुरूवार को दिल्ली मुख्यालय में दो दिग्गज कांग्रेसी नेताओं को भाजपा में शामिल किया। जिसके बाद आज शुक्रवार को कांग्रेस ने काउंटर अटैक किया है। कांग्रेस ने आज भाजपा से जुड़ी साध्वी अनादि सारस्वती को कांग्रेस में शामिल कर लिया है। साध्वी अजमेर क्षेत्र से आती है ओर धर्म,गौमाता के लिए खुलकर बोलती है।
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अनादि सरस्वती स्वतंत्रता सेनानी हेमू कालानी के परिवार से हैं। देश में आज जिस तरह के हालात है वो भी समझ रही है।
हमारी सरकार ने जो काम किए वो किसी ने नहीं किए. हमने गाय माता की सेवा की। हमने जितना अनुदान दिया वो किसी ने नहीं दिया। लंपी रोग के समय भी हमने सबसे ज्यादा काम किया। कामधेनु योजना भी हम जल्द लेकर आ रहे हैं। साध्वी अनादि ने कांग्रेस ज्वॉइन करने के बाद कहा कि काम करना और काम का प्रचार करने में अंतर है। गहलोत सरकार ने गायों के लिए जो काम किया वो आज धरातल पर है। धर्म की पहचान कर्म से है.। आपको बता दें कि अनादि बीजेपी से टिकट चाह रही थी। सनातन विषय पर खुलकर बोलने वाली अनादि हिंदुत्व विषय पर फायर ब्रांड है। वासुदेव देवनानी के विरोधी चाहते थे अनादि को बीजेपी का टिकट मिले लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।


