Gold Silver

सडक़ हादसे रोकने को पुलिस ने इस हाइवे को लिया गोद

श्रीगंगानगर। सडक़ हादसे रोकने के लिए नेशनल हाइवे नंबर 62 को श्रीगंगानगर से जयपुर तक पुलिस की ओर से गोद लिया गया है। इस हाइवे पर हादसों के कारकों को तलाश कर दूर करने के लिए पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिससे हादसों में कमी लाई जा सके। यातायात थाना प्रभारी कुलदीप सिंह चारण ने बताया कि बीकानेर के आसपास हाइवे पर पिछले दिनों लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में कई लोग जान गंवा चुके हैं। यहां हादसे रोकने के लिए हाइवे नंबर 62 को पुलिस की ओर से गोद लिए गए हैं। जिसमें श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक हाइवे को यातायात पुलिस श्रीगंगानगर की ओर से गोद लिया गया है।
जबकि सूरतगढ़ से बीकानेर सीमा तक सूरतगढ़ पुलिस को हाइवे गोद दिया जाएगा। इसके अलावा आगे बीकानेर पुलिस की ओर से हाइवे को गोद लिया गया है। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देश पर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक हाइवे पर हादसे रोकने के लिए यातायात पुलिस की ओर से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। यहां हादसे के संभावित कारकों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
काटी जा रही हाइवे किनारे की झाडिय़ां
यातायात पुलिस की ओर से हाइवे किनारे उगी झाडिय़ों को काटने का रविवार को अभियान चला गया है। यहां सडक़ की तरफ आ रही झाडिय़ों को हटाया जा रहा है। जिससे सडक़ की तरफ आने वाले पशु व व्यक्ति वाहन चालकों को साफ दिखाई दे सके और हादसा होने से बचाव हो सके। हादसे रोकने को यातायात पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग को भी लिया गया है।
दो इंटरसेप्टर वाहन लगाए
नेशनल हाइवे पर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ के बीच यातायात पुलिस की ओर से दो इंटरसेप्टर वाहनों को लगाया गया है। एक इंटरसेप्टर वाहन कैंचियां के उस पार और दूसरी इस तरफ लगाई गई है। जो यहां हाइवे पर निकलने वाले वाहनों की स्पीड चेक करेगी। निर्धारित सीमा से अधिक गति में वाहन चलते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
बसों में लगाए जाएंगे स्पीड गवर्नर- नेशनल हाइवे नंबर 62 पर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक के लिए 109 लोक परिवहन बसें चलती है। इनमें से करीब 70-80 प्रतिशत लोक परिवहन बसों में स्पीड गवर्नर लगे हुए हैं। शेष बसों में सात दिन के अंदर परिवहन व पुलिस की ओर से स्पीड गवर्नर लगवाए जाएंगे। अन्य बसों में भी स्पीड गवर्नर की जांच की जाएगी।
पेडों पर किया जाएगा रेडियम पेंट हाइवे पर श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक सडक किनारे झाडियों को हटाकर वहां पेड़ों पर रेडियम पेंट कराया जाएगा। जिससे वाहन चालकों को रात के समय सडक़ व पेड़ों का अंदाजा रह सके और वाहन चालक सडक़ किनारे उतरने से बचे रह सकें।
स्कूल व गुरुद्वारों का बनेगा गु्रप श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक हाइवे के आसपास आने वाले स्कूलों व गुरुद्वारों या धार्मिक स्थलों का एक वाट्सअप गु्रप बनाया जाएगा। जिससे किसी हादसे होने की सूचना पर मदद के लिए उनको मौके पर बुलाया जा सके। इससे घटना स्थल पर तत्काल मदद पहुंच सकेगी।

Join Whatsapp 26