Gold Silver

सड़कों पर होता मौत का ताडंव, 15 दिनों में 40 के करीब लोगों की मौत

बीकानेर। जिले में अगर देखा जाये तो पिछले 15 दिनों में करीब सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा करीब 40 के आस पास है। इसका मुख्य कारण है हाईवें में दौड़ पर लोडिंग वाहनों पर अंकुश नहीं लगने के कारण हादसे पर हादसे होते जा रहे है। सड़कों पर तेज रफ्तार में दौड रहे वाहन रोज मौत के कारण बन रहे है। हर दिन सड़क खून से लाल हो रही है और रोज लोग अकाल मौत मर रहे है। 15 दिनों में जिस तरह हादसे हुए है और लोग मरे है जिससे आम लोगों में डर बैठ गया है कि वह अपना वाहन लेकर भी हाइवे पर जाए क्या। शहर के कई व्यवस्तम मार्ग है जहां से तेज रफ्तार से वाहन निकलते है जो कभी ना कभी घटना को अंजाम देते है। अभी नगर विकास न्यास द्वारा जैन स्कुूल के पास से नई सड़क निकाली है जो सीधे मोहता की सराय से हाककर जाती है जो आबादी क्षेत्र में जिसमें स्कूल व मंदिर है जिससे छोटे बच्चे व बुर्जुग निकलते है। पहले भी इस क्षेत्र कई हादसे हो चुके है लेकिन पुलिस प्रशासन ने इस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया है। अब ये नई सड़क बनने के कारण बेलगाम वाहन तेज रफ्तार से निकलते है। जबकि यातायात पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र पुलिस कर्मी नियुक्त लेकिन वह अपनी डियूुटी पर नजर नहीं आते है। कभी कभार गंगाशहर व कोतवाली पुलिस अपना टेरगेट पुरा करने के लिए वाहनों के चलान काटकर चली जाती है।

Join Whatsapp 26