[t4b-ticker]

सड़कों पर घूम रहे गोवंश की धरपकड़ के लिए सोमवार से सघन अभियान चलाया जाएगा

बीकानेर, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा सड़कों पर घूम रहे गोवंश की धरपकड़ के लिए सोमवार से सघन अभियान चलाया जाएगा। निगम आयुक्त गोपाल राम बिड़दा ने बताया कि इसके लिए नगर निगम द्वारा दो टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित गश्त करेगी और यदि सड़क पर गोवंश घूमता पाया गया तो इसकी घरपकड़ की जाएगी। साथ ही गोवंश को सड़क पर छोड़ने वाले गोपालक से दो हजार रुपये प्रति गोवंश के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने गोपालकों से आह्वान किया है कि वे अपने गोवंश को सड़क पर नहीं छोड़ें। यह अभियान आगामी आदेश तक नियमित रूप से चलाया जाएगा।

Join Whatsapp