
सड़क पर बाधित आवगमन व अव्यवस्थाओं को सही करने का दिया ज्ञापन





बीकानेर। जस्सूसर गेट क्षेत्र के मुख्य बाजार मे दुकानदारो के सीमित दायरे से आगे बढऩे और अस्थायी दुकानदारो का बिना किसी अनुमति के मार्ग अवरुद्ध करने के कारण मार्ग अवरुधि के सम्बंध मे नयाशहर थानाधिकारी को ज्ञापन दिय। विषयान्तर्गत युवा नेता मुकेश सारस्वत ने बताया कि कई वार निवेदन के बाद भी समस्या का कोई स्थायी समाधान नही हो पा रहा हैं और प्रतिदिन मार्ग से गुजरने वाले राहगीर हादसे का शिकार होते जा रहे है और परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं तो थानाधिकारी द्वारा जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।
इस मौके पर मुकेश सारस्वत, नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र भादाणी, क्रांतिकारी युवा साथी शिवदत्त ओझा,पूर्व अध्यक्ष रूपसिंह सोढा, अजरुदीन, धनंजय सारस्वत, अमन रंगा, सौरभ आचार्य, दीपक व्यास,योगिराज व्यास,करण सारस्वत आदि उपस्थित रहे।


