सड़क हादसे में युवती की दर्दनाक मौत






बीकानेर। एनएच-89 पर बुधवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार युवती की मौके पर मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंगाशहर थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया से मिली जानकारी अनुसार देशनोक रोड़ पर यह हादसा हुआ है। जहां बीछवाल निवासी युवक ओमप्रकाश पुत्र मनीराम व नोखा कस्बे के रोड़ा गांव निवासी मानसी पुत्री दुलाराम (18) बाइक पर सवार होकर देशनोक की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार युवक-युवती सड़क पर गिर गए और पीछे से आया वाहन मानसी को कुचलते हुए निकल गया। जिससे युवती की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए घायल युवक को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। वहीं मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। सीआई बिजारणिया के अनुसार यह मृतक युवती डूंगर कॉलेज की छात्रा है।


