
दुखद खबर : कोरोना से ठीक होने के बाद लाल बाबा का निधन




खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोराना से ठीक होने के बाद अभी-अभी लाल बाबा के निधन होने की दुखद खबर सामने आई है। वे पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि वे कोरोना नेगेटिव आ गए थे। बीकानेर के जाने-माने तांत्रिक लाल बाबा 82 वर्ष के थे।लाल बाबा ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान की वजह से देशभर में सम्मान पाया।




