
श्रीडूंगरगढ़ से दुखद खबर, 35 वर्षीय युवक सहित तीन कोरोना पॉजीटिव की हुई मौत, अपील- घरों में रहें सुरक्षित






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को आज जैसे शनिश्चर लग गया हो एक के बाद एक कोरोना महामारी की चपेट में तीन मौतों की दु:खद खबर नागरिकों को मिली है। दो मृत्यु के बाद क्षेत्र के गांव सुरजनसर निवासी 50 वर्षीय पुरखाराम जाट की सांसे कोरोना ने थाम दी है। पुरखाराम को परिजनों ने 21 अप्रैल को बीकानेर भर्ती करवाया था तथा वहीं उनका सैम्पल लिया गया था। आज ईलाज के दौरान पीबीएम में ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पीपीई किट पहन कर कोरोना प्रोटोकॉल से उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता देवें इससे पूर्व आज गांव बिग्गा में 35 वर्षीय युवक, कस्बे के प्रवासी 45 वर्षीय युवक व अब 50 वर्षीय पुरखाराम के प्राण कोरोना ने छीन लिए है। खुलासा न्यूज़ क्षेत्र वासियों से लगातार अपील कर रहा है कि अब जागरूकता अपनाए और कोरोना गाइडलाइन का पालन करतें हुए महामारी से लडऩे के लिए सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


