
बीकानेर से दुःखद खबर, कचौरी समोसे बनाने वाला जीवन से जंग हार गया






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। सेसोमू स्कूल के सामने कचौरी समोसे बनाने वाला 33 वर्षीय युवक 15 दिन जीवन से संघर्ष करता रहा और आखिर शनिवार रात वो हार गया और उसकी मौत हो गई। कचौरी समोसे बनाने का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला युवक रामचंद्र पुत्र गजराज नाई निवासी आड़सर बास काम करते हुए तेल से झुलस गया था। 3 सितंबर को गर्म तेल से झुलस जाने के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया था और बीकानेर से जयपुर रेफर कर दिया गया था। युवक को आज शाम श्रीडूंगरगढ़ लाया गया व परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक तीन मासूम बच्चों का पिता व अपने बूढ़े मां बाप का सहारा था जो अब सदा के लिए उनसे छिन गया है।


