
बीकानेर से दुःखद खबर : बोथरा कॉलोनी में गैस गीजर से बालिका की हुई मौत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मंगलवार शाम को जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में भी एक बालिका की गैस गीजर की वजह से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर रोड़ स्थित बोथरा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय रेणु शर्मा पुत्री काशीराम शर्मा बाथरूम में थी। इसी दौरान गैस गीजर की वजह से अंदर गैस भर गई। वह बेहोश हो गई। परिजन उसे पीबीएम लेकर आए, मगर वह बच ना सकी। मृतका का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।


