
बीकानेर से दुखद खबर, एक ही दिन में चार कोरोना पॉजीटिव की मौत, ग्रामीण इलाकों में संक्रमण ज्यादा





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार की एक दुखद खबर ये भी है कि दिनभर में चार कोरोना रोगियों की मौत हो गई।पीबीएम अस्पताल में कोरोना पीडि़तों के भर्ती के होने का सिलसिला अभी भी जारी है, हालांकि यहां भर्ती रोगियों की संख्या अब 170 ही रह गई है। बीकानेर में कुल एक्टिव केस अब 368 है, जो कल के मुकाबले ज्यादा है।
जो पॉजिटिव आज सामने आए हैं, उनमें गांधी नगर के दो युवक हैं। इनमें एक युवक की उम्र 27 साल और दूसरी युवती की उम्र 23 साल है। इसके अलावा पवनपुरी से 38 वर्षीय युवक और 32 वर्षीय युवती है। जयनारायण व्यास कॉलोनी की एक तीस वर्षीय युवती भी पॉजिटिव है। रानीबाजार से एक बीस वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी क्षेत्र से एक 68 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। दम्मीण चौक में 70 वर्षीय वृद्ध, नापासर में 22 वर्षीय युवक, ष्ठञ्जरू में भी 53 व 62 वर्षीय पुरुष, बीदासर में 65 साल की महिला और गंगाशहर में तीस साल का युवक पॉजिटिव है। शुक्रवार शाम जो पंद्रह पॉजिटिव केस आए हैं, उनमें चार अकेले खाजूवाला क्षेत्र के हैं। इनमें दो दंतौर के शामिल है। इसके अलावा दो बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल से हैं जबकि धर्मनगर गेट, गजनेर, चांडासर, श्रीकोलायत, बीठनोक श्रीकोलायत, पेथरों की ढाणी, शास्त्री नगर, फूलासर बज्जू, रोगी है।


