Gold Silver

बीकानेर से दुःखद खबर / चिराग ने मौत को लगाया गले

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । दुखद खबर सामने आई है। एक घर के चिराग ने मौत को गले लगा लिया है जिससे एकल माता के बुढ़ापे की लाठी ही टूट गई है। आड़सर बास निवासी राहुल लखमरा पुत्र नरेश कुमार लखमरा वर्मा ने हिसार के मोती बाजार में बीती रात आत्महत्या कर ली। युवक गत तीन वर्षों से हिसार में ही काम कर रहा था और अपनी माता का इकलौता सहारा था। हाल ही में नया मकान भी बनवाया और कुछ ही रोज में घर आने वाला था। युवक द्वारा आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और परिजन युवक का शव शाम पांच बजे श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। युवक का तुरंत ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की माता और एक विवाहित बहन का हाल बेहाल है ।

Join Whatsapp 26