वार्ड दस में जोहड़ में कूदकर दी जान, दो घंटे तलाशने के बाद मिला शव

वार्ड दस में जोहड़ में कूदकर दी जान, दो घंटे तलाशने के बाद मिला शव

वार्ड दस में जोहड़ में कूदकर दी जान, दो घंटे तलाशने के बाद मिला शव

श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर कस्बे के वार्ड दस में बने जोहड़ ने एक बावन वर्षीय व्यक्ति ने छलांग लगाकर जान दे दी। मृतक वार्ड पंद्रह का रहने वाला था और मेहनत मजदूरी करता था। जोहड़ से कुछ दूरी पर बैठी महिलाओं ने उसे छलांग लगाते देख लिया लेकिन जब तक वे आवाज लगाकर किसी को बुलाती अधेड़ डूब चुका था। महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए लेकिन तब तक तक अधेड़ पानी में डूब चुका था। देर रात करीब दस बजे उसका शव जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाला गया। इसे सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया है। कस्बे के वार्ड 15 निवासी मजदूर किशन लाल उर्फ गट्टू (52 ) पुत्र उदा राम मंगलवार रात करीब 8 बजे जोहड़ के पास आया । उसने जोहड़ किनारे पहुंचकर जर्सी व जूते उतारे और जोहड़ में गहराई वाले स्थान पर छलांग लगा दी । महिलाओं ने मचाया शोर सड़क पर बैठी महिलाओं ने उसे छलांग लगाते हुए देख लिया । उन्होंने शोर मचा दिया । इससे लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी, उप तहसील के सोनू वर्मा, नगरपालिका के कर्मचारी, अधिकारी के साथ ही फायरब्रिगेड भी पहुंची । मृतक के भतीजे को जब घटना की जानकारी मिली तो वह अपने चाचा को खोजने के लिए पानी में कूद गया ।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |