
सचिन बोले- बीजेपी राममंदिर को मुद्दा नहीं बना पाएगी





राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 5 राज्यों के चुनावों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। पायलट ने कहा है कि यूपी बीजेपी से नेताओं का पलायन हो रहा है। मंत्री-एमएलए छोड़ रहे हैं। इतना ही आत्मविश्वास है, तो लोग बीजेपी को छोड़कर भाग क्यों रहे हैं? यूपी बीजेपी में खींचतान भी जगजाहिर है। राम मंदिर के चुनावी फायदे पर पायलट ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भव्य राम मंदिर बन रहा है। इसका सब दलों ने स्वागत किया है। बीजेपी को अब इसका फायदा नहीं होगा। बीजेपी चाहकर भी राम मंदिर को मुद्दा नहीं बना पाएगी।
शुक्रवार को पायलट ने कहा- धार्मिक भावनाओं से राजनीति करना स्वस्थ परंपरा नहीं है। धरातल के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस से ज्यादा चुनौती बीजेपी के सामने आने वाली है। जनता बीजेपी की सरकारों से नाराज है। महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से बीजेपी को नुकसान होगा। कांग्रेस पांचों राज्यों में बेहतर परफॉर्म करेगी। किसान आंदोलन का बीजेपी के लिए नेगेटिव इम्पैक्ट होगा। ये चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है। महंगाई बेरोजगारी से आदमी परेशान है। बीजेपी के किसी नेता ने नहीं कहा कि महंगाई, बेरोजगारी कम करेंगे। अंत में जब सब स्लोगन फेल हो जाते हैं तो ध्रुवीकरण की राजनीति पर आ जाते हैं। यह उनका परखा हुआ फॉर्मूला है।

