सचिन पायलट कोरोना से उबरे, लंग्स इन्फेक्शन ने घेरा, दिल्‍ली AIIMS में कराएंगे इलाज

सचिन पायलट कोरोना से उबरे, लंग्स इन्फेक्शन ने घेरा, दिल्‍ली AIIMS में कराएंगे इलाज

जयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने शुक्रवार को दिल्‍ली के एम्‍स में डॉक्‍टर्स से चेकअप कराया है. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, लेकिन लंग्स में कुछ इन्फेक्शन हो गया है. लिहाजा अब दिल्‍ली एम्‍स (Delhi AIIMS) के डॉक्‍टर ही उनका इलाज करेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट 12 नवंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद वह अपने जयपुर निवास पर ही रह रहे थे.

सचिन ने खुद दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने 12 नवंबर को ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्‍होंने लिखा था,’ मेरी कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जो भी लोग पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, कृपया अपना परीक्षण करवा लें. मैं डॉक्‍टर की सलाह ले रहा हूं और जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद है.

आपको बता दें कि सचिन पायलट समेत कोरोना की चपेट में राजस्‍थान के कई नेता आ चुके हैं. इनमें परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और वनमंत्री सुखराम विश्नोई के अलावा राजस्थान से आने वाले तीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी भी शामिल हैं. वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा बीजेपी के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह जैसे तमाम नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |