
प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से की तोडफोड़






बीकानेर। व्यास कॉलोनी में थाने में प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
परिवादी रानी बाजार निवासी प्रमेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र ओमपाल ने इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि श्यामनगर जयपुर रोड पर उनके प्लॉट श्यामकुंज पर नौ फरवरी को मोहन पूनिया व अन्य लोग एकराय होकर आए और उनके प्लॉट का गेट तोडक़र अन्दर घुस गए और कब्जा करने की नीयत से तोडफ़ोड़ की।
परिवादी ने इस संबंध में तिलक नगर निवासी पूर्व पार्षद मोहन पूनिया, पूनम जाद, गोपी पूनिया पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच हैडकानि.विजय सिंह को सौंपी है।


