स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सबला कुटुंब ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन - Khulasa Online स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सबला कुटुंब ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन - Khulasa Online

स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत सबला कुटुंब ने किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज़ ।सबला कुटुंब, बीकानेर द्वारादेश की जानी मानी डॉक्टर लाल पैथलैब्स के सहयोग सेविशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन आज दिनांक 23 जुलाई 2023 को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रामपुरिया कॉलेज दाऊजी रोड बीकानेर में किया गया।
शिविर में शुगर एवं हीमोग्लोबिन एवं ब्लडप्रेशर की निशुल्क जांच की गई एवं अन्य सभी जांचें देश की अग्रणी डॉक्टर लाल पैथलैब्स द्वारा बाजार 60 से 80% की छूट में की गई।

👉 निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देने के लिए
1. डॉ रवि दत्त
( सहायक आचार्य, मेडिसिन विभाग, पीबीएम अस्पताल, बीकानेर)
2. डॉक्टर संतोष सुथार
स्त्री रोग विशेषज्ञ
3. डॉक्टर लोकेश सोनी
अस्थि रोग विशेषज्ञ
उपस्थित रहे।
इस शिविर में 100 से अधिक महिलांओ, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चे सभी ने परामर्श लिया ।
सबला कुटुंब की टीम से वीणा जी आचार्य ,ममता पुरोहित, आशा जी आचार्य, कौशल्या सुथार, रेखा लोहिया ,नीता जी आचार्य ,मंजूषा भास्कर ,मीनाक्षी कल्ला ,चंदा जी गहलोत और मधु जी भाटी उपस्थित रहे सबला कुटुंब की फाउंडर वीणा जी आचार्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सभी चिकित्सकों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही रामपुरिया कॉलेज स्टाफ का परिसर एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26