Gold Silver

सबसे ज्यादा चोरियां का रिकार्ड बनाता ये थाना

बीकानेर। यूं तो जिले के प्रत्येक थाने में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है, लेकिन एक पखवाड़ा पहले तक नयाशहर थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार हुई चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए अब तक पहेली बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच जारी होने की बात कहकर इतिश्री कर रही है जबकि चोरी के शिकार हुए पीडि़त लोग पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले नयाशहर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तारी के बाद बड़े-बड़े दावे किए गए। घरों में सेंधमारी की वारदातों की बजाए घरों के आगे से मोटर साइकिल व अन्य वाहनों के चोरी होने के मामलों का खुलासा होने की बात कही गई लेकिन दो दिन के रिमांड के बावजूद पुलिस के हाथ खाली मिले।
लोगों का कहना है कि चोरी की सबसे अधिक वारदातें नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ता प्रसाद नगर में हुई है। हालांकि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में भी कई मकानों में सेंधमारी की घटनाएं हुई है लेकिन पुलिस एक मामले को छोड़कर अन्य का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। लोगों का कहना है कि गत दिनों रंगा कॉलोनी में दो मकानों में हुई सेंधमारी की घटना में पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में लोग अपने घरों को एक मिनट भी सूना छोडऩे से घबराने लगे हैं।

Join Whatsapp 26