
एक युवक के कारण रोकनी पड़ी साबरमती एक्सप्रेस, चलती ट्रेन की छत पर चढ़ा




एक युवक के कारण रोकनी पड़ी साबरमती एक्सप्रेस, चलती ट्रेन की छत पर चढ़ा
भीनमाल (जालोर)। जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को एक युवक के कारण रोकना पड़ा। युवक चलती ट्रेन की छत पर जाकर बैठ गया। ऊपर से 25 हजार वोल्ट की बिजली लाइन गुजर रही थी। युवक की इस हरकत के बाद ट्रेन को रोकना पड़ा। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने युवक को नीचे उतारा। मामला सोमवार रात 12 बजे का जालोर के भीनमाल का है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चलती ट्रेन में एक यात्री पहले दरवाजे से लटका दिखाई देता है और फिर ट्रेन की छत पर बैठ जाता है।
घटना मारवाड़-भीनमाल स्टेशन के पास 300 मीटर की दूरी पर स्थित जसवंतपुरा फाटक के नजदीक हुई। सुरक्षा कारणों से जोधपुर–साबरमती एक्सप्रेस को करीब 20 मिनट तक रोका गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, युवक की गतिविधि की जानकारी मिलते ही तुरंत ट्रेन को रोकने का फैसला लिया गया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
पहले गेट से लटका, फिर छत पर जा बैठा युवक
जांच में सामने आया कि युवक पहले ट्रेन के गेट से बाहर लटका हुआ था। कुछ ही पलों में वह संतुलन बनाते हुए ट्रेन की छत पर चढ़ गया और वहीं बैठ गया। इस दौरान ट्रेन के ऊपर से करीब 25 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) लाइन गुजर रही थी। हालात को देखते हुए RPF कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह ट्रेन की छत पर चढ़े और युवक को सुरक्षित पकड़कर नीचे उतारा।




