साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने कहा-पत्थर से टकराकर उतरी

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने कहा-पत्थर से टकराकर उतरी

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलमंत्री ने कहा-पत्थर से टकराकर उतरी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई है। 22 डिब्बे डिरेल हुए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्री घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी भारी वस्तु से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और यूपी पुलिस जांच कर रही है। झांसी DRM दीपक सिंह ने कहा- हादसे के वक्त यात्रियों ने टकराने की आवाज सुनी है। इसकी जांच हो रही है। हादसे से 50 मीटर तक पटरियां उखड़ गई। लोहे की क्लिप उखड़कर दूर जा गिरी। ट्रेन कानपुर स्टेशन से गुजरी थी, ऐसे में स्पीड बेहद धीमी थी। कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। नार्थ सेंट्रल रेलवे के GM उमेश चंद्र जोशी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा-जिस तरह से हादसा हुआ है। इससे एक बात साफ है कि कोई भारी चीज इंजन से टकराई है। आखिर कौन सी चीज टकराई है। इसकी जांच की जाएगी। मौके पर कोई भी भारी चीज नहीं मिली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |