सावधान, अगर प्रयोग करते हो मोबाइल तो ये खबर जरुरी

सावधान, अगर प्रयोग करते हो मोबाइल तो ये खबर जरुरी

बीकानेर। आमजन के लिए ये खबर बहुत जरुरी है क्योंकि आपके पास जो मोबाइल है उसमें कई महत्वूपर्ण नंबर सेव है जो आपके इमरजेंसी में काम आ सकते है जिससे आपको तुरंत सहायत मिल सके लेकिन जब इमरजेंसी नंबर नहीं लगे तो आप में क्या बीतेगी। हम आपको बताने जा रहे है 101 नंबर अगिनशमन के है जिस पर अगर आप कॉल करोगे तो सीधे अगिनशमन केन्द्र पर जायेगी लेकिन ये नंबर आजकल मोबाइल से नहीं लग रहे है। जिससे आमजन को काफी परेशानी होती जा रही है जिसके भी ये नंबर नहीं लग रहे है तो व उपभोक्ता अपनी कंपनी के कस्टमर केयर से बात कर इन नंबरो को तुरंत चालू करवाये ले ये सुविध नि:शुल्क है आप जिस भी इमरजेंसी नंबर पर कॉल करोगें उस पर आपका एक रुपये भी नहीं लगेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |