सात जनों पर जान से मारने की धमकी




बीकानेर। जान से मारने की धमकी देकर खातेदारी कृषि भूमि से जिप्सम निकालने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। बज्जू खालसा निवासी मंगलाराम पुत्र खेताराम मेघवाल ने सात जनों पर जान से मारने की धमकी देने तथा खेत से जिप्सम निकालने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसके नाम से चक 14 बीएसडी में 19 बीघा कृषि भूमि है, जिसमें जिप्सम है। उसने बताया कि उसके पास खेत पड़ोसी मोहम्मद यार का मुरब्बा है। खेत में एसटीपी ले रखी है, उसकी आड में पहले भी खेत से जिप्सम निकाला गया। इस संबंध में पूर्व में भी मामले दर्ज कराए। पीडि़त ने बताया कि 17 सितंबर की रात को मशीन, चार डम्पर, दो ट्रेलर लाकर उसके खेत से जिप्सम खोदकर पड़ोसी के खेत में डाल दिया गया। सूचना मिलने पर वह बुधवार सुबह खेत गया। खेत में तीन-चार गाडिय़ां थी, जिनमें करीब 30-40 लोग सवार थे। वहां खड़े आशीक खां, मीठू खां, हाकम खां, अकबर खां, रोशन खां, लियाकत खां, लिछूदान चारण ने उसे मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




