साहब ये लोग मुझे जान से मारने की साजिश रच रहे है





बीकानेर। पांचू. खेत में कब्जे करने को लेकर जानलेवा हमला करने के आरोप में गुरुवार को मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी भूरनाथ सिद्घ निवासी चिताणा नोखा ने बताया कि काहिरा की रोही में उसका खेत है। इसमें फसल काश्त कर रखी है। करीब 10 दिन से काहिरा निवासी उमाराम, सुखाराम, पन्नाराम, केशुराम आदि उसके खेत में अनधिकृत रुप से प्रवेश कर जबरन पट्टियों के टुकड़े तोड़ रहे हैं। खेत की बाड़ उखाड़ कर तारबंदी के तार तोड़कर ले जा रहे थे। वहीं उनके साथ काहिरा के ही कालूराम, भंवरलाल, पप्पूराम सहित 5-7 अन्य लोग उसके खेत मे जबरन ग्रेवल डालकर रास्ता बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मना करने पर जानलेवा हमला करते हैं तथा धारदार हथियार लेकर मारने की साजिश कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।


