साहब मेरा लाल गायब हो गया……………..

साहब मेरा लाल गायब हो गया……………..

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र से नौ वर्षीय बालक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई है। चौखूंटी क्षेत्र के नायकों का मोहल्ला निवासी प्रकाश नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसका नौ वर्षीय शिव पुत्र सोहनलाल नायक 30 अगस्त को दिन में बिना बताए घर से निकल गया जो आज तक नहीं मिला है। उसकी लंबाई तीन फीट पांच ईंच, रंग सांवला, नीली टी-शर्ट व बैंगनी रंग की पेंट पहन रखी है।<

Join Whatsapp 26