साहब कलेजे के टुकड़े को ले गया






नोखा। उपखंड के रोड़ा गांव से नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोखा थानाधिकारी राणीदान से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नाबालिग के पिता ने जानकारी देते हुवे बताया है कि बीती रात हम परिवार सहित सभी खाना खाकर अपने घर पर सो गए , सुबह साढ़े चार बजे जब मैने उठकर देखा तो मेरी बच्ची घर से गायब थी। जिसके बाद से लड़की की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिली। परिवादी ने अपने ही जान पहचान के, अपने ही घर के पिछवाड़े रहने वाले एक युवक पर बच्ची के अपहरण का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि अपहरण आधी रात को घर से किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू करदी है। धारा 366ए व 363 में दर्ज इस मामले की जांच एसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |