Gold Silver

साब… “मेरे बेटे अपने ससुराल वालों के कहने में है और बेटे-बहू मिल कर मुझे बर्बाद कर देगें”

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। साहब, मेरे बेटे अपने ससुराल वालों के कहने में है और बेटे-बहु मिल कर मुझे बर्बाद कर देगें, मेरे बुढापे का फायदा उठाते हुए मेरी संपदा को जबरन हथिया रहे है। यह गुहार श्रीडूंगरगढ़ थाने में तहसील के गांव बाना के निवासी बुजुर्ग परताराम जाट ने जरीए इस्तगासे लगाई है। परताराम ने जरीए इस्तगासा अपने बेटे जेठाराम, मुखराम व उनकी पत्नियां शारदा देवी व सुशीला, अपने बेटे के साले गांव नौरंगदेसर निवासी अशोक कुमार जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परताराम ने पुलिस को बताया कि उसके दोनो बडे बेटे जेठाराम व मुखराम अपने ससुराल वालों के कहने में है एवं उससे अगल रहते है। चारों जनें लडाईखोर है एवं आए दिन परताराम एवं उसकी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा करते रहते है। आरोपियों ने अपने साले को भी बुला रखा है एवं उसके खेत से फसल चुराने की फिराक में है। आरोपियों ने उन्हें धमका कर उनके खेत में से फसल काट भी ली है एवं चार भैंसें, एक ऊंट व एक गाड़ा भी जबरन ले लिया है। परताराम ने अपने बेट-बहुओं पर आरोप लगाया कि वे उसे बर्बाद करना चाहते है एवं उसकी, उसकी पत्नी की एवं छोटे बेटे की हत्या करना चाहते है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच एएसआई ईश्वरसिंह को सुपुर्द की है।

Join Whatsapp 26