इस खतरनाक की बीमारी का रोगी मिला, मचा हड़कंप




बीकानेर। जिले में पशुओं से मनुष्यों में पहुंच रहा ब्रुसेलोसिस रोग नहीं थम रहा है। पीबीएम अस्पताल में ब्रुसेलोसिस रोगियों के सामने आने का क्रम जारी है। जानकारी के अनुसार पीबीएम अस्पताल में भर्ती उदासर, श्रीडूंगरगढ़ निवासी एक बच्ची की जांच में ब्रुसेलोसिस रोग की पहचान की गई है। इस एक और रोगी के साथ जिले में अब तक ब्रुसेलोसिस के 16 रोगी सामने आ चुके है। इनमें खाजूवाला क्षेत्र से पांच, श्रीडूंगरगढ़ व श्रीकोलायत क्षेत्र से तीन-तीन, नोखा व लूणकरनसर क्षेत्र से दो-दो व बीकानेर शहरी क्षेत्र से एक रोगी सामने आ चुके है।
ब्रुसेलोसिस को लेकर पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय रोग निदान केन्द्र की ओर से प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के दूध व खून के नमूनों को उनकी जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। एक दर्जन से अधिक नमूनों की जांच में ब्रुसेलोसिस पॉजिटिव पाया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोगी के क्षेत्र में मेडिकल टीमें भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।



