
राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर के अध्यक्ष आदुराम मेघवाल, मंत्री भंवर सांगवा निर्वाचित






खुलासा न्यूज़ लोकेश बोहरा राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) का 62 वा जिला महासमिति अधिवेशन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय, सूरसागर, बीकानेर के हॉल में आयोजित किया गया जिला महासमिति अधिवेशन प्रांतीय पर्यवेक्षक भूप सिंह कुकणा एवं चुनाव अधिकारी राजेंद्र टाक के सानिध्य में संपन्न हुआ
प्रदेश उपाध्यक्ष भूप सिंह कुकणा ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते आह्वान किया कि प्रांतव्यापी आह्वान पर “हमें पढ़ाने दो” मुहिम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को बीएलओ कार्य का बहिष्कार करना चाहिए, संगठन हर हालत में शिक्षकों के साथ है उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने कहा कि NEP-2020 से देश की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली निजी हाथों में चली जाएगी और इसका संगठन हर स्तर पर पुरजोर विरोध करेगा
भंवर पोटलिया ने बताया कि संगठन की वर्तमान परिस्थितियों में आम शिक्षक को बहुत ही अधिक जरूरत है शिक्षक की समस्याओं को विभाग एवं सरकार के समक्ष संगठन ही उठा सकता है एवं संगठित रहकर ही हम व्यवस्था से अपनी समस्याओं का निदान करवा सकते हैं
जिला महासमिति अधिवेशन के प्रथम सत्र में जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने वार्षिक प्रतिवेदन सदन में प्रस्तुत किया जिसे सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया
जिला महासमिति अधिवेशन के द्वितीय सत्र में जिला कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से निम्नानुसार किया गया :-
सभा अध्यक्ष – बाला राम मेघवाल
उप सभाध्यक्ष – सुरेंद्र भाटी
जिला अध्यक्ष – आदु राम मेघवाल
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – सत्यनारायण सियाग
उपाध्यक्ष – अर्जुन कड़वासरा, महेंद्र पाल भंवरिया
जिला मंत्री – भंवर सांगवा
कोषाध्यक्ष – जयपाल कुकणा
कार्यकारिणी सदस्य :- रविंद्र विश्नोई, अरुण गोदारा, श्रीनिवास बिश्नोई, शिवकुमार साहू, नरेंद्र सिंह राठौड़, भागीरथ सहू, प्रेम प्रकाश बिश्नोई, चोरू लाल प्रजापत, राधाकिशन कस्वा, कैलाश सिहाग, रूप सिंह चौहान
जिला महासमिति अधिवेशन में सभा अध्यक्ष बाला राम मेघवाल, सोहन गोदारा, रेवंत राम गोदारा, श्रवण पुरोहित, कैलाश वैष्णव, प्रांतीय पर्यवेक्षक भूप सिंह कुकणा, चुनाव अधिकारी राजेंद्र टाक ने भी शिक्षकों को संबोधित किया तथा जिला महासमिति अधिवेशन का संचालन कैलाश वैष्णव द्वारा किया गया


