
पेयजल किल्लत से ग्रामीण परेशान,आंदोलन चेतावनी



झझु/बीकानेर (अमित कुमार भोजक) । उपखण्ड मुख्यालय के गाँव झझु गांव की लडख़ड़ाई पेयजल आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलनात्मक कदम उठाने की सहायक अभियंता को चेतावनी दी है । अनेकों बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत शनिवार को सहायक अभियंता के साथ हुई वार्ता में बाधित पाइप लाइनों की जांच करने नई पाइप लाइन डालने , पाबूसर नलकूप को पुन: प्रारंभ करने तथा मौहल्ला नायकन में निर्मित नए नलकूप को मुख्य स्कीम से जोडऩे की मांगों पर सहमति बनी थी । गांव के समाजसेवी भंवर उपाध्याय ने बताया कि उपरोक्त मांगों में से अब तक किसी भी मांग पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है । उपाध्याय ने कहा कि इस भीषण गर्मी में कुछ घरों में मात्र 10 से 15 मिनट ही पानी आता है । जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोग भारी रकम देकर पानी के टैंकर डलवा रहे हैं । उपाध्याय ने बताया कि सहायक अभियंता को दूरभाष पर सूचित किया गया कि अगर उपरोक्त मांगों पर गुरुवार तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो शुक्रवार को ग्रामीण गांव में स्थित मुख्य स्कीम में धरने पर बैठेंगे । इसका समस्त दायित्व प्रशासन का होगा।




