Gold Silver

बीकानेर के ग्रामीण ओलंपिक का आग़ाज़, गांव ढाणी स्तर तक खेलों का विकास होगा

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। मां सरस्वती की आराधना कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन तहसील के सभी राजकीय सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
इस अवसर पर टाइगर फोर्स प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह लाखाऊ, लुणकनसर सरपंच भंवरी देवी, प्रधानाचार्य ताराचंद जी भूंवाल, Peeo राजेन्द्र प्रसाद, लक्ष्मी नारायण पारीक, रामधन बाना, पूर्णाराम गोदारा, पवन सिंवर आदि मौजूद रहे। वही पीपेरा सीनियर सेकेंडरी विद्यालय मैं भी प्रधानाध्यापक पृथ्वी सारस्वत और समस्त स्टाफ ग्रामीणों ने मिलकर खेल का आगाज किया छात्रों ने खेल में रुचि दिखाई।

खेलों से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास : शेर शाह

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ

खारा,29 अगस्त. ग्राम पंचायत खारा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इन खेलों का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य शेर शाह ने किया

इस मौके पर शेर शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत कर एक ऐतिहासिक काम किया है. उन्होंने कहा कि गांव ढाणी स्तर तक खेलों का विकास होगा. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिलेगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए शेर शाह ने कहा कि खेलों से बच्चों व युवाओं का मानसिक व शारीरिक विकास दोनों ही होते हैं. खारा ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हुई.
जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन सेठी ने सभी पधारे आगंतुकों का स्वागत किया।

इस दौरान कार्यक्रम में कान सिंह सरपंच प्रतिनिधि खारा, गज्जे सिंह उप सरपंच खारा, प्रूभा राम ईणखिया, मालचन्द पारिक, मल्कित सिंह, नारायण बोरावड व गाँव के सभी गणमान्य लोग व विधालय के समस्त स्टाफ् व महात्मा गांधी अंग्रेज़ी उच्च माध्यमिक विधालय खारा प्रधानाचार्य पदमा चौहान और समस्त स्टाफ् भी उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री Ashok Gehlot द्वारा शुरू की गयी, ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

इस से गांव में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलेगा, गांव में भाईचारा बढ़ेगा। ये प्रतियोगिता युवाओं-बुजुर्गों सबके लिए लाभप्रद होगी।

Join Whatsapp 26