बीकानेर: ओलिंपिक मशाल खाजूवाला और बज्जू के गांवों में पहुंचा, नुक्कड़ नाटकों से बताया कैसे करें खेलों से अपना विकास

बीकानेर: ओलिंपिक मशाल खाजूवाला और बज्जू के गांवों में पहुंचा, नुक्कड़ नाटकों से बताया कैसे करें खेलों से अपना विकास

ग्रामीण और शहरी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए राज्य की गहलोत सरकार द्वारा 10 जुलाई से राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक शुरू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर ओलंपिक मशाल रथ पहुँचा। जिसे खाजूवाला नगरपालिका व पुलिस म अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाजूवाला नगरपालिका ईओ अभिषेक गहलोत ने कहा कि मशाल रथ यात्रा से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों के बारे में आमजन में जागरूकता के साथ खेलों में रूचि बढेगी। इन खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा और इन खेलों के माध्यम से खिलाडिय़ों को राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने के अवसर मिलेंगे।
विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आरपीएस एवं खाजूवाला थानाधिकारी चंदन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरोगी राजस्थान की थीम पर आधारित आमजन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जो युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखते हुए उन्हें आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |